scorecardresearch
 

10 हजार से भी कम में मिल रहा है माइक्रोमैक्‍स का Canvas 2 Colours

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया डुअल सिम हैंडसेट कैनवस कलर्स A120 लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी है.

Advertisement
X
कैनवस कलर्स A120
कैनवस कलर्स A120

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया डुअल सिम हैंडसेट कैनवस कलर्स A120 लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी है. माइक्रोमैक्‍स का यह फोन ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्‍ध है. Snapdeal पर इस फोन की कीमत हालांकि 10,194 रुपये है जबकि ebay पर यह 9,899 रुपये में ही मिल रहा है.

Advertisement

कैनवस 2 का बेहतर संस्करण कैनवस कलर्स A120 पांच रंगों में उपलब्ध है. यह फोन 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और रिजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इसमें मीडिया टेक का 1.3Ghz क्वाड कोर प्रॉसेसर एमटी 6582 है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन है. यह एंड्रॉयड 4.2 पर आधारित है. इसका रैम 1 जीबी का है. इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. इसमें एक्सीलेटर, लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है. इसमें ऑटो फोकस रियर कैमरा है जो 8 एमपी का है. इसके फ्रंट में 2 एमपी का फिक्स्ड कैमरा है जिससे एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है.

इस फोन में कई फीचर हैं मसलन 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ 4.0. यह पांच रंगों में उपलब्ध हैं और ये हैं पीला, नीला, हरा, लाल और काला. इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है जो 7 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement
Advertisement