scorecardresearch
 

4GB रैम वाला 13,499 रु. वाले स्मार्टफोन Canvas Pro 6 की बिक्री शुरू

माइक्रोमैक्स ने 13,999 रुपये में 4GB रैम और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ Canvas 6 Pro लॉन्च किया है. 20 अप्रैल से इसकी डिलिवरी शुरू होगी.

Advertisement
X
Canvas 6 Pro
Canvas 6 Pro

Advertisement

माइक्रोमैक्स ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कई प्रोडक्टस पेश किए थे. इनमें से एक Canvas 6 Pro भी है जिसकी डिलिवरी 20 अप्रैल से शुरू होगी. फिलहाल जिन्होंने इसे कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुकिंग कराई थी उन्हें ही मिलेगा. आपको बता दें कि 4GB रैम और Helio X10 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है. इसके लिए कंपनी के नए ई-स्टोर से प्री बुकिंग करा सकते हैं. 

पिछले सप्ताह कंपनी ने गुरूग्राम में एक इवेंट के दौरान अपने लोगो को नए कलेवर में लॉन्च किया था. इस इवेंट स्मार्टफोन और टीवील सहित 17 प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का ऐलान किया था.

5.5 इच फुल एचडी, 4GB रैम और Helio X10 प्रोसेसर
गौरतलब है कि Canvas 6 Pro माइक्रोमैक्स का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4GB रैम दिया गया है. इस डिवाइस में 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ MediaTek Helio X10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

मिल रही हैं खास डील्स
इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी कस्टमर्स को ऑफर्स भी दे रही है. इसके तहत म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप Gaana+ के प्रीमियम वर्जन पर छह महीने का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा Zomato, Ola और Ixigo पर भी डील मिलेगी.

4G LTE सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है. इसमें एक नया फीचर Around फीचर भी दिया गया है जिसे कंपनी पर्सनल ऐसिस्टेंट बता रही है.

Advertisement
Advertisement