scorecardresearch
 

2GB रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आया Canvas Amaze, कीमत 7,999 रुपये

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स के Canvas Amaze की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू हो गई है. इस 2GB रैम और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है. हालांकि ईबे पर इसे 7,476 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
Micromax Canvas Amaze
Micromax Canvas Amaze

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स के Canvas Amaze की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू हो गई है. इस 2GB रैम और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है. हालांकि ईबे पर इसे 7,476 रुपये में खरीदा जा सकता है.

कंपनी ने कुछ ही दिन पहले इस फोन को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया था. इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 8GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है.

कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 7 घंटे का टॉकटाइम और 260 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इस फोन के साथ कुछ ब्लॉटवेयर यानी प्रीलोडेड एप भी दिए गए हैं जिनमे हॉटस्टार, क्लीन मास्टर और सावन शामिल हैं.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3 GHz MediaTek MT6580
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच एचडी
  • मेमोरी: 8GB
  • बैट्री: 2,150 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, Wi-Fi, micro-USB, Bluetooth

Advertisement
Advertisement