मोबाइल फोन बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स धमाका करने जा रही है. वह एक बड़ा फोन पेश करने जा रही है. यह है माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 3 और कंपनी ने इसके विज्ञापन आईपीएल मैचों के दौरान दिखाने शुरू कर दिए हैं.
इतना ही नहीं कंपनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक टीजर भी डाल दिया है. लेकिन कंपनी ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया और न ही इसकी लॉन्चिंग डेट बताई है. लेकिन समझा जाता है कि यह एक बड़े आकार का फोन है. ऐसा लगता है कि इसका स्क्रीन 6 इंच या उससे भी बड़े आकार का होगा लेकिन 7 इंच से छोटा क्योंकि उस आकार में आने पर वह टेबलेट कहलाएगा. कंपनी ने इसके रिजॉल्यूशन वगैरह के बारे मं भी कुछ नहीं बताया है.
माइक्रोमैक्स ने कैनवस डूडल A111 से शुरुआत की थी. उसके बाद उसने डूडल 2 पेश किया और अब वह डूडल 3 लाने जा रही है. संभवतः यह क्वाड कोर प्रोसेसर से युक्त होगा. लेकिन इस बारे में कंपनी चुप है. इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं है लेकिन लोगों का अंदाजा है कि यह 18,000 रुपये के आसपास होगा.