scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का डुअल सिम वाला हैंडसेट कैनवस फायर2 लॉन्च

देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने किटकैट से लैस नया स्मार्टफोन कैनवस फायर2 लॉन्च किया है. इसे माइक्रोमैक्स A104 भी कहा जा रहा है.

Advertisement
X
ग्राहकों को लुभाने को तैयार माइक्रोमैक्स
ग्राहकों को लुभाने को तैयार माइक्रोमैक्स

देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने किटकैट से लैस नया स्मार्टफोन कैनवस फायर2 लॉन्च किया है. इसे माइक्रोमैक्स A104 भी कहा जा रहा है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर है और यह ऐंड्रॉयड 4.4.2 से चलता है. इसमें 4 गिग्स इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. इसमें 1 जीबी रैम और 32 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है जिसमें एफडब्लूवीजीए रिजॉल्यूशन है.

यह स्मार्टफोन कई रंगों में उपलब्ध होगा. इसके रियर में 5 एमपी एएफ कैमरा है, जबकि फ्रंट में 0.3 एमपी कैमरा है. इसमें 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीएस भी है. इसकी बैटरी 1900 एमएएच की है. यह डुअल सिम फोन है. यह फोन जल्द ही बिक्री के लिए बाजार में आएगी. इसकी कीमत 6,999 रुपये होगी.

Advertisement
Advertisement