भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स का शानदार हैंडसेट माइक्रोमैक्स A300 कैनवस गोल्ड अब बिक्री के लिए उपलब्ध है और कंपनी ने इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी है. यह एंड्रॉयड फोन 2जीएचजेड मीडिया टेक कोर प्रॉसेसर से लैस है.
इस फोन के बारे में पहले भी खबर आई थी लेकिन अब यह अधिकृत रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. इसमें मीडिया टेक ओक्टा कोर प्रॉसेसर माली 450 जीपीयू के साथ है. इसका रैम 2जीबी का है लेकिन इसमें 32 जीबी स्टोरेज क्षमता है. इसमें से 25 जीबी यूजर के लिए है और 1जीबी ऐप्पस के लिए है.
इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है जो बेहतरीन तस्वीर दिखा सकता है. इसका कैमरा 16एमपी ऑटो फोकस है. इसमें एलईडी फ्लैश है. इसके फ्रंट में 5 एमपी कैमरा है. यह फोन फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड और प्ले दोनों ही कर सकता है. रियर कैमरा में सोनी का सेंसर है जिससे वह साफ तस्वीरें ले सकता है.
इस फोन में कई फीचर हैं मसलन 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस. माइक्रोमैक्स का यह डुअल सिम फोन है. इसमें 2300 एमएएच बैटरी है जो आपको 8 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है.
इसका गोल्ड लुक आकर्षक है लेकिन इसकी कीमत थोड़ी सी ऊपर रेंज में है. यह फोन इन्फीबीम पर 23,999 रुपये में उपलब्ध है.