भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है. यह एक डुअल सिम फोन है और ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस है और इसकी कीमत 11,490 रुपये है.
कैनवस सीरीज का यह फोन 4.7 इंच स्क्रीन वाला है और इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
इस स्मार्टफोन का डिजाइन कैनवस नाइट A350 की ही तरह है. यह डुअल सिम फोन है और इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसकी एक खासियत यह है कि इसमें कई तरह के एप्लीकेशंस पहले से लोड हैं जैसे क्यूब 26, ऐमेजॉन, बुक माई शो, हाइक, एमएडी, ओपरा मिनी, यात्रा, जैपर.
खास बातें
* स्क्रीन-4.7इंच (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्पले
*प्रॉसेसर-1.4 जीएचजेड ओक्टा कोर मीडियाटेक प्रॉसेसर
*सिम-डुअल सिम
*ओएस- एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
*कैमरा-8एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट कैमरा
*अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ
*ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
*बैटरी-2,000 एमएएच
*रंग-काला, काला-सुनहला, सफेद सुनहला
*कीमत-11,490 रुपये