आखिरकार मोबाइल मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स ने उस राज से पर्दा उठा दिया, जिसका इंतजार बुधवार से सबको था. कंपनी ने कैनवस सिल्वर 5 के रूप नया फोन लॉन्च किया है. दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला फोन है. फोन की कीमत 17,999 रुपये है.
फोन की मोटाई सिर्फ 5.1 मिलीमीटर है और इसका वजन 97 ग्राम है. माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा के मुताबिक यह अब तक का सबसे हल्का फोन भी है.
दिल्ली में गुरुवार को हुए लॉन्चिंग इवेंट में मीडिया को न्योता दिया गया था, लेकिन क्या लॉन्च किया जाना है, इसे राज ही रखा गया था .
कैनवस सिल्वर 5 में 4जी कनेक्टिविटी की सुविधा है. स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है और रैम 2 जीबी है. फोन की टचस्क्रीन AMOLED है. फोन का कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.