भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के नए फोन कैनवस गोल्ड A300 की कीमतों में गिरावट आई है. कंपनी ने शुरुआती दौर में यह फोन 23,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट में 20,999 रुपये में उपलब्ध है.
कैनवस गोल्ड 5.5 इंच स्क्रीन वाला फोन है जो 2जीएचजेड ओक्टा कोर प्रॉसेसर से युक्त है और एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) से चलता है. इसमें सोनी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का शक्तिशाली कैमरा है. इसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो सेल्फी के शौकीनों के लिए एक अच्छा फीचर है.
इस 2जीबी रैम वाले फोन की बैटरी 2300 एमएएच की है और यह बढ़िया टॉकटाइम देगी. यह डुअल सिम फोन है और इसमें वे तमात फीचर हैं जो कैनवस नाइट में हैं.