scorecardresearch
 

Micromax IN Note 2 हुआ लॉन्च, लगा है 48MP का कैमरा, चेक करें फुल स्पेसिफिकेशन्स

Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. फोन 48MP + 5MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Advertisement
X
Micromax IN Note 2
Micromax IN Note 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है
  • 5000mAh की बैटरी के साथ मिलती है 30W की चार्जिंग
  • लगा है 48MP + 5MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा

माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Micromax IN Note 2 लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में आता है. फोन में 5000mAh की बैटरी और AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Micromax IN Note 2 को आप Flipkart से खरीद सकेंगे. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला यह फोन 30 जनवरी को सेल पर आएगा. ब्रांड ने इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. आप इसे 12,490 रुपये में खरीद सकेंगे. हालांकि, कंपनी ने इस डिवाइस को 13,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है.

क्या है खास?

माइक्रोमैक्स का यह फोन लगभग स्टॉक Android एक्सपीरियंस के साथ आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के जरिए एक अच्छी कोशिश की है. फोन में ग्लास बैक डिजाइन मिलता है. इसके साथ ही डिवाइस का कैमरा मॉड्यूल काफी हद तक Samsung Galaxy S21 सीरीज के इंस्पायर लगता है. 

AMOLED डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 6.43-inch की Full-HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 1080x2400 पिक्सल का रेज्योलूशन का पैनल दिया गया है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Corning Gorilla glass दिया है. 

Advertisement

दमदार प्रोसेसर

डिवाइस को पावर देने के लिए octa-core MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मिलता है, जो Mali G76 MC4 GPU के साथ आता है। फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ है. डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. 

16MP का सेल्फी कैमरा

Micromax IN Note 2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का एक और लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है. 

5000mAh की बैटरी

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. ब्रांड की मानें तो फोन 25 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज हो जाता है. स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन पर लगा है. इसमें WiFi, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Advertisement
Advertisement