scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने 2GB रैम और 4G LTE के साथ लॉन्च किया Amaze 2

माइक्रोमैक्स ने 7,499 रुपये में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ Amaze 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Amaze 2
Amaze 2

Advertisement

माइक्रोमैक्स ने नया स्मार्टफोन Amaze 2 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 7,499 रुपये है और इसे सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.4GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 64GB किया जा सकता है. इसके स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ल ग्लास 2 लगाया गया है.

यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें दो सिम लगाए जा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित 3G, GPRS, EDGE, ब्लूटूथ , वाई फाई और माइक्रो यूसबी कनेक्टर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैट्री 2,500mAh की है.

Advertisement

हाल ही में कंपनी ने कैनवस सेल्फी 4 स्मार्टफो लॉन्ट किया है जिसमें एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो दिया गया है.

Advertisement
Advertisement