scorecardresearch
 

Micromax ने लॉन्च किया सस्ता Bolt AD3520 स्मार्टफोन

देसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी micromax ने एक नया बजट स्मार्टफोन Bolt AD3520 लॉन्च किया है. बोल्ट सीरीज का यह फोन एंड्रॉयड किटकैट पर बेस्ड है. इसमें डुअल फ्रंट स्पीकर्स लगे हैं. जबकि इसकी कीमत सिर्फ 3,490 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स बोल्ट एडी3520 स्मार्टफोन
माइक्रोमैक्स बोल्ट एडी3520 स्मार्टफोन

देसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी micromax ने एक नया बजट स्मार्टफोन Bolt AD3520 लॉन्च किया है. बोल्ट सीरीज का यह फोन एंड्रॉयड किटकैट पर बेस्ड है. इसमें डुअल फ्रंट स्पीकर्स लगे हैं. जबकि इसकी कीमत सिर्फ 3,490 रुपये रखी गई है.

Advertisement

कंपनी ने बाजार में ट्रेंडी फैशन को ध्यान में रखते हुए इस मॉडल को कई रंगों में उतारा है. यह एक डुअल सिम फोन है, जिसमें जैपर, ओपरा, क्लीन मास्टर और हाइक जैसे Apps के अलावा एग मास्टर, पांडा रन जैस कई गेम्स भी पहले से इंस्टॉल होंगे.

micromax Bolt AD3520 के फीचर्स:
स्क्रीन- 4.5 इंच (854x480 pixel) IPS डिस्पले
प्रोसेसर- 1.3 Ghz डुअल कोर मीडिया टेक
रैम- 512 MB
मेमोरी- 4 GB (इंटरनल)
कैमरा- 2MP रीयर, LED फ्लैश, 0.3MP फ्रंट
अन्य- WiFi, ब्लूटुथ 4.0, GPS
बैटरी- 1500 mAh

Advertisement
Advertisement