scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का कैनवस 4 प्लस लॉन्च

देशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन कैनवस 4 प्लस पेश कर दिया है. इसे A315 भी कहा जाता है. यह ओक्टा कोर फोन है और यह बाजार में उपलब्ध हो चुका है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स
माइक्रोमैक्स

देशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन कैनवस 4 प्लस पेश कर दिया है. इसे A315 भी कहा जाता है. यह ओक्टा कोर फोन है और यह बाजार में उपलब्ध हो चुका है. इसकी कीमत 17,499 रुपये है. इसमें कैनवस नाइट्रो की तरह ब्लिंक स्क्रीन, क्विक लुक, स्मार्ट जेस्चर और कैमरा शॉर्ट कट हैं.

Advertisement

यह 7 मिमी मोटा है और इसका एमोलेड स्क्रीन 5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड किट कैट पर आधारित है और इसका रैम 1 जीबी का है तथा इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. यह मीडिया टेक ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है.

इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसके फ्रंट में 5 एमपी का कैमरा है जो सेल्फी के शौकीनों के लिए बढ़िया विकल्प है. इससे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

इसमें 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस जैसे अन्य फीचर हैं. इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है.

Advertisement
Advertisement