स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने Canvas Fire 5 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 6,199 रुपये है और इसे कंपनी के स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. बता दें कि यह म्यूजिक सीरीज का स्मार्टफोन है जिसमें बेहतरीन स्पीकर्स दिए गए हैं.
5.5 इच एचडी आईपीएस डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें दो सिम लगाए जा सकते हैं और यह एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
कंपनी का दावा है कि इसमें Auro 3D साउंड टेक्नॉलोजी के से लैस फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके जरिए यूजर्स को सराउंडिंग साउंड एक्सपीरिएंस मिलेगा. इसके साथ यूजर्स को 6 महीने तक के लिए Gaana म्यूजिक की प्रीमियम सर्विस पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगी.