माइक्रोमैक्स ने 4G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन मार्केट में कदम बढ़ा दिए हैं. 4जी की श्रेणी में माइक्रोमैक्स ने अपना पहला स्मार्टफोन ‘कैनवास नाइट 2’ लॉन्च कर दिया है.
16,299 रुपये में इस ड्यूअल सिम स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टर और मेटल का प्रयोग किया गया है. इसमें सोनी IMX 214 सीमॉस सेंसर और लार्गन 5पी लेंस लगा है जिसकी वजह से पिक्चर क्वॉलिटी बेहतरीन हो जाती है.
‘कैनवास नाइट 2’ की खास बातें-
डिस्पले- 5 inch
प्रोसेसर- 1.5GHz (क्वॉ-लकॉम स्नैापड्रैगन 615 ऑक्टासकोर)
कैमरा- 13 MP फ्रंट, 5 MP रीयर
रैम- 2GB
ओएस- एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
स्टोरेज- 16GB
बैटरी- 2260mAh