भारत की नंबर एक मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को अपना एक नया स्मार्टफोन कैनवस नाइट्रो A310 पेश किया. इसकी फोन की कीमत 12,990 रुपये है. यह ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है.
कैनवस नाइट्रो A310 का स्क्रीन 5 इंच का 720पी टच स्क्रीन है और इसमें 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल है. इसका पिक्सल 1280x720 है यानी यह हाई डेफिनिशन डिस्पले है. इसमें 1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर है और यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है.
फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ रियर में है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का. इस कैमरे में 22मिमी वाइड ऐंगल लेंस है. यह सेल्फी के शौकीनों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.
इस स्मार्टफोन में एक कैमरा विजेट भी है जो कैमरे के कई फीचर को स्क्रीन से ही एक्सेस करने देता है. इसका बैक लेदर की तरह के मैटेरियल का बना हुआ है. इसमें कई तरह के सॉफ्टवेयर हैं जैसे स्मार्ट जेस्चर जिससे फोन ऑपरेट हो सकता है. इसमें एक खास तरह का लॉकस्क्रीन है जिसे ब्लिंकस्क्रीन कहते हैं. इसके अलावा इसमें फेसबुक, ट्वीटर और ट्रेंडिग एप्प भी हैं.
कैनवस नाइट्रो A310 की खास बातें
*स्क्रीन-5 इंच(1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्पले
*प्रोसेसर-1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर मीडिया टेक
*रैम-2 जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी माइक्रो स्लॉट
*ओएस-एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
*कैमरा-13 एमपी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश तथा सोनी सेंसर के साथ
*फ्रंट कैमरा-5एमपी ओमनी विजन सेंसर
*ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
*बैटरी-2500 एमएएच
*अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
*कीमत-12,990 रुपये