scorecardresearch
 

Micromax ने 3,999 रुपये में लॉन्च किया 3G स्मार्टफोन Canvas Spark 2

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने Canvas सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Canvas Spark 2 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 3G सपोर्ट करता है और इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है.

Advertisement
X
Canvas Spark 2
Canvas Spark 2

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने Canvas सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Canvas Spark 2 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 3G सपोर्ट करता है और इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है. माइक्रोमैक्स ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है.

कंपनी ने इस फोन को फ्लैश सेल के जरिए बेचने का फैसला किया है. यह फ्लैश सेल 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से स्नैपडील पर होगी. हालांकि इस स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कल से किया जाएगा.

इस स्मार्टफोन की कीमत के लिहाज से इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की होगी और इसमें 1.3GHz स्पीड का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा होगा. इस फोन की इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी जिसे एसडी कार्ड से बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.3 GHz क्वाडकोर  
  • कैमरा: 5MP रियर 2MP फ्रंट
  • स्क्रीन: 5 इंच FWVGA
  • मेमोरी: 4GB
  • ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप
  • बैट्री: 1,800mAh
  • कनेक्टिविटी: 3G, Wi-Fi, Bluetooth

Advertisement
Advertisement