scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का बेहद सस्ता डुअल सिम कैनवस डूडल 3 पेश

आईपीएल मैचों के दौरान माइक्रोमैक्स के जिस हैंडसेट का विज्ञापन आप देख रहे हैं, वह लॉन्‍च हो गया है. यह है डुअल सिम कैनवस डूडल 3 A102 और यह डुअल कोर प्रॉसेसर से चलता है.

Advertisement
X
डुअल सिम कैनवस डूडल 3 A102
डुअल सिम कैनवस डूडल 3 A102

आईपीएल मैचों के दौरान माइक्रोमैक्स के जिस हैंडसेट का विज्ञापन आप देख रहे हैं, वह लॉन्‍च हो गया है. यह है डुअल सिम कैनवस डूडल 3 A102 और यह डुअल कोर प्रॉसेसर से चलता है.

Advertisement

जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि इसका स्क्रीन 6 इंच का होगा, यह वाकई उसी आकार का है. यह जबर्दस्त रिजॉल्यूशन वाला फोन है. इस फोन में कोई बहुत नया फीचर नहीं है सिवाय इसके कि इसकी कीमत बहुत कम है, 8500 रुपए. और यही कारण है कि कंपनी ने इसमें बहुत सारे नए फीचर नहीं दिए.

यह फोन एमटी 6572 डुअल कोर 1.3 प्रॉसेसर से चलता है. यह फोन ऐंड्रॉयड आधारित है और इसका रैम 512 है तथा इंटरनल स्टोरेज 4Gigs है. इसमें ऐप्‍स के लिए 1.27 जीबी फ्री स्पेस है. इसका माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट 32 जीबी का कार्ड सपोर्ट कर सकता है.

ये भी है खूबी
इस फोन में ऐक्सीलरोमीटर है. इसके अलावा इसमें लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है. इसका स्क्रीन FWVGA रिजॉल्यूशन (854 x489 पिक्सल) का है. इसमें 5 एमपी का ऑटो फोकस कैमरा रियर में है जिसमें फ्लैश है. इसके फ्रंट में भी एक कैमरा है जो 720 पी रिकॉर्डिंग कर सकता है.

Advertisement

नौ घंटे का टॉकटाइम
यह फोन 3जी, ब्लूटुथ 3.0, वाई फाई और जीपीएस जैसे फीचर से लैस है. इसकी बैटरी 2500 एमएएच की है जो 9 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है. माइक्रोमैक्स ने कैनवस सीरीज में इससे कहीं बेहतर फोन पेश किए हैं. इस फोन की खूबी यह है कि यह सस्ता है.

Advertisement
Advertisement