स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स ने स्मार्टफोन की एक नई सीरीज Canvas Evok पेश की है. इसके तहत 8,499 रुपये में पहला स्मार्टफोन Canvas Evok लॉन्च किया गया है. मंगलवार से यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.
5.5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.4GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक कर सकते हैं.
यह स्मार्टफोन दो सिम सपोर्ट करता है और इसमें 4G LTE सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी के एक बयान के मुताबिक यह युवा वर्किंग प्रोफेशनल्स को टार्गेट करने के लिए बनाया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी एलईडी फ्लैश से लैस 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो लो लाइट में भी अच्छी सेल्फी क्लिक करेगा.
इसकी बैट्री 3,000 mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ और एलटीई शामिल हैं.