scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने 10,999 रुपये में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन,13MP का कैमरा

माइक्रोमैक्स ने 4G LTE सपोर्ट वाला एक मिड रेन्ज स्मार्टफोन Canvas Nitro लॉन्च किया है. माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये रखी है.

Advertisement
X
Canvas Nitro 4G
Canvas Nitro 4G

माइक्रोमैक्स ने 4G LTE सपोर्ट वाला एक मिड रेन्ज स्मार्टफोन Canvas Nitro लॉन्च किया है. माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये रखी है. यह फोन भारतीय बाजार में ऑनलाइल और रिटेल शॉप में मिलेगा. इस फोन में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 2GB रैम मिलेगा.

Advertisement

फोन लॉन्च के दौरान माइक्रोमैक्स इन्फॉर्मेटिक्स के सीईओ विनीत तनेजा ने फहा कि ‘इस फोन के लॉन्च के साथ हमारा लक्ष्य लोगों को तकनीक के साथ ढेर सारे फीचर और फास्ट 4G का अनुभव दिलाना है. आगे भी हम फुल रेन्ज के 4G डिवाइस लॉन्च करेंगे'.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.4GHz ऑक्टकोर स्नैपड्रैगन
  • रैम: 2GB
  • इंटरनल मेमोरी: 16GB  
  • डिस्प्ले: 5 इंच एचडी (720X1280) आईपीएस स्क्रीन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 2,500 mAh
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, वाईफाई,ब्लूटूथ 4.0,माइक्रो यूएसबी

Advertisement
Advertisement