माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन AE90 कैनवस डुएट पेश कर दिया है. यह एक डुअल सिम एंड्रॉयड फोन है जो सीडीएमए और जीएसएम दोनों के सिम सपोर्ट करता है और इसलिए इसका नाम डुएट रखा गया है.
यह फोन 1.2जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर से लैस है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.2 है. इसमें संभवतः 1जीबी रैम है जबकि इसके इंटरनल स्टोरेज के बारे में पता नहीं चला है लेकिन संभावना है कि यह 4जीबी है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का प्रावधान है.
इसमें दो कैमरे हैं. इसका रियर कैमरा 5एमपी का है जबकि फ्रंट में वीजीए है. इसमें कई फीचर हैं मसलन ऐक्सीलरोमीटर, लाइट तथा प्रॉक्सिमिटी सेंसर. इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीएस भी है.शॉप क्लूज डॉट कॉम पर इसकी कीमत 9,999 रुपये है.