scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया कैनवास सेल्फी 2 और 3

माइक्रोमैक्स ने भारत में सेल्फी सीरीज के दो नए फोन कैनवास सेल्फी 2 और कैनवास सेल्फी 3 लॉन्च किया है. 5 इंच डिस्पले वाले कैनवास सेल्फी 2 में 1.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम होगा साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB होगी.

Advertisement
X
Micromax Canvas Selfie 2
Micromax Canvas Selfie 2

माइक्रोमैक्स ने भारत में सेल्फी सीरीज के दो नए फोन कैनवास सेल्फी 2 और कैनवास सेल्फी 3 लॉन्च किया है. 5 इंच डिस्पले वाले कैनवास सेल्फी 2 में 1.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम होगा साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB होगी.

Advertisement

यह फोन एंड्रॉयड 5.0 पर चलेगा. इस फोन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. कैनवास सेल्फी 2 भारतीय बाजार में 22 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होगा.

दूसरा स्मार्टफोन कैनवास सेल्फी 3 ब्लूटूथ सेल्फी स्टिक, 4.8 इंच एचडी एमोलेड डिस्पले और गोरिल्ला ग्लास 3 जैसे फीचर्स से लैस होगा.
इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी होगी साथ ही शानदार सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा होगा.

हालांकि कैनवास सेल्फी 3 की कीमत का खुलासा अगस्त के आखिरी हफ्ते में किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement