स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Pace 4G
जोड़ा है, जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से 6,821 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस
ड्यूल सिम फोन में 1GB रैम के साथ 1.1GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर
प्रोसेसर दिया गया है.
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन की स्क्रीन 5 इंच (FWVGA) की है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फोन 4G सपोर्ट करता है और इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि इसमें लगी 2,500mAh की बैट्री 9 घंटे का टॉकटाइम और 375 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे से ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.
स्पेसिफिकेशन