scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का सुपर पॉवर सेवर स्मार्टफोन कैनवस ह्यू

देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है जो सुपर पॉवर सेविंग मोड से लैस है और जिसमें बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद एक महीने का स्टैंडबाई टाइम देती है.

Advertisement
X
micromax canvas hue
micromax canvas hue

देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है जो सुपर पॉवर सेविंग मोड से लैस है और जिसमें बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद एक महीने का स्टैंडबाई टाइम देती है. यह फोन है कैनवस ह्यू और यह मीडियाटेक एमटी 6582 क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है.

Advertisement

इस डुअल सिम फोन का स्क्रीन 5 इंच का है और यह एंड्रॉयड किट कैट पर आधारित है. लेकिन इसे किटकैट 5 (लॉलीपॉप) में अपग्रेड किया जा सकता है. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का ऑटो फोकस है और इसमें कई तरह के सेंसर हैं.

कैनवस ह्यू की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच (1280x720 पिक्सल) एमोलेड डिस्पले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
* प्रोसेसर- 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर
* रैम- 1जीबी, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
* कैमरा- 8एमपी ऑटो फोकस रियर, एलईडी फ्लैश, सोनी सेंसर
* फ्रंट कैमरा- 2एमपी
* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर्स- 3जी, एचएसपीए, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी- 3,000 एमएएच, 9 घंटे टॉक टाइम
* कीमत- 10,999 रुपये

Advertisement
Advertisement