scorecardresearch
 

सिर्फ 699 रुपए में मिलेगा यह डुअल सिम फोन

अपनी कीमतों से हमेशा चौंकाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स इस बार फिर दो ऐसे फोन लेकर आई है जिनकी कीमतें हैरान कर देंगी. ये हैं जॉय x1800 और जॉय x1850. इनकी कीमतें हैं 699 रुपए और 749 रुपए.

Advertisement
X

अपनी कीमतों से हमेशा चौंकाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स इस बार फिर दो ऐसे फोन लेकर आई है जिनकी कीमतें हैरान कर देंगी. ये हैं जॉय x1800 और जॉय x1850. इनकी कीमतें हैं 699 रुपए और 749 रुपए.

Advertisement

खास बात यह है कि पहली बार किसी कंपनी ने प्लास्टिक पाउच में ये फोन उतारे हैं. अब तक मोबाइल फोन डिब्बे में ही आया करते थे. इन दोनों फोन के स्क्रीन 1.77 इंच के हैं और इनका रिजोल्यूशन है 128x160 पिक्सल. ये कलर फोन हैं और इनमें डुअल सिम की व्यवस्था है, इनमें एक रियर कैमरा है और उसके अलावा ब्लूटूथ 3.0 तथा 4जीबी इंटरनल मेमरी है. इसके अलावा इसमें फ्लैशलाइट और एफएम रेडियो भी है.

जॉय x1800 में डस्ट प्रूफ कीपैड है. इसकी बैटरी 750 एमएएच की है और इसका टॉक टाइम 3 घंटे का है. जॉय x1850 की बैटरी 1800 एमएएच की है जो 7.5 घंटे का टॉक टाइम देती है.

जॉय x1800 की कीमत 699 रुपए है जबकि जॉय x1850 की कीमत 749 रुपए है. इनकी बिक्री अगले हफ्ते से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement