scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए दो विंडोज फोन

माइक्रोमैक्स ने आज दो ऐसे डुअल सिम स्मार्टफोन उतारे हैं जो माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. ये हैं, कैनवस विन w092 और कैनवस विन w121.

Advertisement
X
कैनवस विन w092
कैनवस विन w092

माइक्रोमैक्स ने आज दो ऐसे डुअल सिम स्मार्टफोन उतारे हैं जो माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. ये हैं, कैनवस विन w092 और कैनवस विन w121.

Advertisement

कंपनी ने इस साल के शुरू में इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट से करार किया था. ये फोन क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रॉसेसर से लेस हैं. कैनवस विन w092 विंडोज 8.1 पर आधारित एक बजट फोन है जिसका स्क्रीन 4 इंच का है. इसमें 5मेगापिक्सल कैमरा पीछे है जबकि इसके फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल कैमरा है. रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश है. इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस वगैरह हैं. इसका रैम 1जीबी का है और इंटरनल मेमरी 8जीबी का है. इसकी बैटरी 1500 एमएएच की है.

कैनवस विन w121 में 8मेगापिक्सल कैमरा है और उसके फ्रंट में 2मेगापिक्सल कैमरा है. इसका स्क्रीन एचडी 5इंच का है. इसके पीछे की फिनिशंग लेदर की तरह है. इसकी बैटरी 2,000 एमएएच की है. कैनवस विन w092 की कीमत 6500 रुपये है जबकि कैनवस विन w121 की कीमत 9500 रुपये है. इनकी बिक्री अगले महीने से शुरू होगी.

Advertisement

इस अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक भी मौजूद थे. उन्होंने माइक्रोमैक्स को इनकी लॉन्चिंग के लिए बधाई दी और कहा कि ये फोन भारत तथा कई अन्य देशों में उपलब्ध होंगे.

Advertisement
Advertisement