scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का Yu Yunique 4G 4,999 रुपये में लॉन्च

माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu ने एक नया स्मार्टफोन Yu Yunique 4G लॉन्च किया है. 4,999 रुपये के इस नए फोन में कीमत की तुलना में बेहद शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
Yu Yunique
Yu Yunique

माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu ने एक नया स्मार्टफोन Yu Yunique 4G लॉन्च किया है. 4,999 रुपये के इस नए फोन में कीमत की तुलना में बेहद शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन के दो वैरिएंट हैं जिनमें से एक मॉडल दो ब्लैक बैक पैनल के साथ दिया जा रहा है. यह 5,449 रुपये में उपलब्ध है.

फिलहाल यह फोन सिर्फ स्नैपडील पर मिलेगा. इस शॉपिंग साइट पर फोन के लिए रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर से 14 सितंबर की रात 9 बजे तक चलेगा. फोन की फ्लैश सेल 15 सितंबर को होगी.

इस फोन की खास बात इसका 4G LTE सपोर्ट है क्योंकि भारतीय बाजार में इस कीमत के कम ही फोन 4G LTE सपोर्ट देते हैं. साथ ही इसमें क्वाडकोर प्रोसेसर और f/2.4 अपर्चर का कैमरा जैसे फीचर्स भी हैं.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.2 GHz 64 बिट क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 8MP रियर  f/2.4 अपर्चर, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
  • स्क्रीन: 4.7 इंच एचडी, गोरिल्ला ग्लास 3
  • मेमोरी: 8 GB
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, Wi-Fi, Wi-Fi hotspot, GPS, A-GPS, Bluetooth 4.0
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 2,000mAh

Advertisement
Advertisement