मोबाइल फोन बनाने वाली देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने आखिरकर भारत में पहला स्थान पा ही लिया है. माइक्रोमैक्स ने कोरियाई कंपनी सैमसंग को स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. रिसर्च एजेंसी कैनालिस ने यह जानकारी दी है.
अपनी नई रिपोर्ट में एजेंसी ने कहा है कि नई दिल्ली के पास स्थित माइक्रोमैक्स ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच देश में स्मार्टफोन की बिक्री का कुल 22 प्रतिशत हिस्सा हथिया लिया था, जबकि सैमसंग को सिर्फ 20 प्रतिशत से ही संतोष करना पड़ा. इस दौरान देश में कुल 2 करोड़ 16 लाख स्मार्टफोन बिके, जो पिछले साल की इसी अवधि से 90 प्रतिशत ज्यादा है.
ध्यान रहे कि मोबाइल फोन रखने के मामले में भारत चीन के बाद दूसरे नंबर का देश है. स्मार्टफोन के मामले में वह तीसरे नंबर पर है. यहां सस्ते स्मार्टफोन की बहुत मांग है.
कैनालिस ने कहा कि माइक्रोमैक्स की सफलता का कारण यह रहा कि उसने पुराने फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वालों को आकर्षित करने में सफलता पाई. यहां 6,000 रुपये के आस-पास के फोन की बहुत मांग है.
माइक्रोमैक्स के बाद सैमसंग का नंबर तो था ही, लेकिन दो अन्य भारतीय कंपनियों, कार्बन और लावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहे.