देसी कंपनी माइक्रोमैक्स 13 जनवरी को यूरेका मोबाइल फोन बेचेगी, लेकिन इस समय वह सिर्फ 10,000 हैंडसेट ही बेचने जा रही है. पिछले महीने ही माइक्रोमैक्स की स्वामित्व वाली कंपनी यू ने इस फोन को लॉन्च किया था.
इस फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि तीन लाख लोगों ने इस स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पहले तो यह रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर तक के लिए ही थे लेकिन जबर्दस्त रिस्पांस के कारण इसे एक दिन पहले बंद किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि यह रजिस्ट्रेशन सिर्फ भारत के लिए था लेकिन विदेशों में रहने वालों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई.
माइक्रोमैक्स ने पिछले साल ही अपनी यह नई कंपनी शुरू की. इसने अमेरिकी कंपनी केनोजेन के सहयोग से हैंडसेट बनाया जिसे यूरेका का नाम दिया गया. दरअसल केनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम अलग तरह का है और इसमें कई खूबियां हैं जो अन्य हैंडसेट में नहीं हैं.
साप्ताहिक सेल के तहत यूजर को अपना फोन खरीदने के लिए हर बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यूरेका 4G फोन है और यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 13 एमपी कैमरा रियर और 5 एमपी कैमरा फ्रंट में है. इसकी बैटरी 2500 एमएएच की है.