scorecardresearch
 

तीन नए फोन के साथ धमाल मचाने को तैयार माइक्रोमैक्स

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्दी ही तीन नए मोबाइल हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के हैंडसेट फिलहाल इम्पोर्ट किए जा रहे हैं. ये तीन हैंडसेट हैं माइक्रोमैक्स A300, A092 और AE90.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स A300
माइक्रोमैक्स A300

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्दी ही तीन नए मोबाइल हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के हैंडसेट फिलहाल इम्पोर्ट किए जा रहे हैं. ये तीन हैंडसेट हैं माइक्रोमैक्स A300, A092 और AE90.

Advertisement

इनमें से बाद के दोनों सेट डुअल कोर या क्वाड कोर हैंडसेट होंगे. जबकि A300 ओक्टा या हेक्सा कोर प्रोसेसर से युक्त होंगे. इसकी कीमत 17,000 रुपये से कम ही होगी. A300 की कीमत माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट से कम ही होंगी.

माइक्रोमैक्स A092 डुअल सिम फोन है जिसका स्क्रीन 4 इंच का है जबकि AE90 डुअल सिम फोन तो है लेकिन इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है. इसमें से एक सिम सीडीएमए का हो सकता है.

दोनों में बहुत ज्यादा फीचर होने की संभावना नहीं है क्योंकि इनकी कीमत 7,000 रुपये से कम होगी. कंपनी ने इनके बारे में अभी जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वह इस बारे में घोषणा करेगी.

Advertisement
Advertisement