भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्दी ही तीन नए मोबाइल हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के हैंडसेट फिलहाल इम्पोर्ट किए जा रहे हैं. ये तीन हैंडसेट हैं माइक्रोमैक्स A300, A092 और AE90.
इनमें से बाद के दोनों सेट डुअल कोर या क्वाड कोर हैंडसेट होंगे. जबकि A300 ओक्टा या हेक्सा कोर प्रोसेसर से युक्त होंगे. इसकी कीमत 17,000 रुपये से कम ही होगी. A300 की कीमत माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट से कम ही होंगी.
माइक्रोमैक्स A092 डुअल सिम फोन है जिसका स्क्रीन 4 इंच का है जबकि AE90 डुअल सिम फोन तो है लेकिन इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है. इसमें से एक सिम सीडीएमए का हो सकता है.
दोनों में बहुत ज्यादा फीचर होने की संभावना नहीं है क्योंकि इनकी कीमत 7,000 रुपये से कम होगी. कंपनी ने इनके बारे में अभी जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वह इस बारे में घोषणा करेगी.