माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu Televentures ने अपने स्मार्टफोन Yuphoria
की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है. अब यह 6,499 रुपये में मिलेगा. वहीं
कंपनी ने इस फोन के लिए अब स्टॉक एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप देने का फैसला भी
किया है.
गौरतलब है कि Yu Yuphoria में Cynogen ऑपरेटिंग सिस्टम था. Yu ने मोबाइल ओएस के लिए Cynogen के साथ करार किया था. खबरों के मुताबिक, Yu और Cynogen का करार खत्म होने वाला है जिसकी वजह से Yu ने स्टॉक एंड्रॉयड देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: Yu 5050 में होगा 21 मेगापिक्सल कैमरा!
यह स्मार्टफोन Amazon India की वेबसाइट से फ्लैश सेल के जरिए खरीदा जा सकेगा. यह स्मार्टफोन खास इसलिए भी है क्योंकि इस लो प्राइस स्मार्टफोन में 2GB रैम और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी दी गई है. हाल ही में कंपनी ने एक बजट फोन Yu Yunique 4G लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है.
फीचर्स