scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का सस्ता ओक्टा कोर स्मार्टफोन शीघ्र ही लॉन्च होगा

माइक्रोमैक्स जल्द ही ऑक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस एक सस्ता डुअल सिम स्मार्टफोन पेश करने जा रही है. यह फोन 1.4 जीएचजेड किटकैट पर आधारित होगा और उसकी कीमत महज 12,000 रुपये होगी.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स
माइक्रोमैक्स

देसी कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही ऑक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस एक सस्ता डुअल सिम स्मार्टफोन पेश करने जा रही है. यह फोन 1.4 जीएचजेड किटकैट पर आधारित होगा और उसकी कीमत महज 12,000 रुपये होगी.

Advertisement

एमएमएक्स न्यूजकास्टर ने इस फोन के बारे में ट्वीट किया है. यह फोन माइक्रोमैक्स A290 होगा. यह 1जीबी रैम से चलेगा और इसमें 8जीबी स्टोरेज होगी. इसके अलावा इसमें एक माइक्रो एसडी स्लॉट होगा. यह स्मार्टफोन 1.4 जीएचजेड ओक्टा कोर प्रॉसेसर से चलेगा. इसके रियर में 8एमपी कैमरा होगा जबकि फ्रंट में 5एमपी.

इसमें 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर होंगे.

यह बजट फोन 2010 एमएएच बैटरी से चलेगा. समझा जाता है कि इसका स्क्रीन 5 इंच का होगा लेकिन कंपनी ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है.

Advertisement
Advertisement