भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स सोमवार को अपना पहला विडोंज फोन
लॉन्च करने जा रही है. इस फोन के लिए आमंत्रण जारी कर दिए गए हैं. यह फोन
क्वॉलकॉम चिपसेट से लैस होगा. इस सेट की इमेज लीक हो गई हैं.
ऐसा समझा जाता है कि कंपनी एक साथ दो हैंडसेट लॉन्च करेगी. ये फोन माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी मदद से तैयार किए जा रहे हैं और उसने इनके लिए लाइसेंसिंग फी माफ कर दी है ताकि लोकल उत्पादक सस्ते दामों पर ये फोन बेच सकें.
ऐसा समझा जाता है कि इन हैंडसेट की कीमत कम होगी और बजट फोन की कीमत 6 से 7 हजार रुपये होगी जबकि बढ़िया मॉडल की 10 से 11 हजार तक होगी.
कंपनी ऊपर के मॉडल के फोन भी लाने की तैयारी में है. ये फोन स्नैपड्रैगन 800 प्रॉसेसर से लैस होंगे और इनका रैम 2जीबी होगा. इनका फुल हाई डेफिनिशन वाला स्क्रीन 5 इंच का होगा. इनका कैमरा 13 एमपी का होगा और इसमें वो तमाम फीचर होंगे जो इस तरह के हैंडसेट में होते हैं.