scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स पेश करेगी विंडोज फोन, सस्ते होंगे स्मार्टफोन

भारतीय मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही भारत में विंडोज फोन लॉन्च करेगी. कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी अनुमति दे दी है और दोनों में इसके लिए करार हो चुका है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही भारत में विंडोज फोन लॉन्च करेगी. कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी अनुमति दे दी है और दोनों में इसके लिए करार हो चुका है.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह विंडोज 8.1 फोन और विंडोज 8.1 ओएस (डेस्कटॉप) पेश करेगी. उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स से समझौता कर लिया है जो विंडोज आधारित फोन भारत में बेचेगी. माइक्रोसॉफ्ट ने यह घोषणा सैन फ्रैंसिस्को के बिल्ड कॉन्फ्रेंस में की.

माइक्रोमैक्स का 2012-13 में कुल कारोबार 3,168 करोड़ रुपये का था और उसे उम्मीद है कि वह मार्च 2014 तक एक अरब डॉलर का कारोबार कर लेगी. माइक्रोमैक्स देश में दूसरे नंबर पर है और उसका बाजार शेयर लगभग 16 प्रतिशत है. उसके फोन ए35 बोल्ट और ए67 काफी बिकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट से करार के बाद कंपनी कम दाम वाले स्मार्टफोन पेश करेगी. इससे मोबाइल फोन के बाजार में नया कॉम्पटीशन आएगा. अन्य कंपनियों को सस्ते दामों में हैंडसेट उपलब्ध कराना होगा.

Advertisement
Advertisement