मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया डुअल सिम स्मार्टफोन Unite 2 पेश कर दिया है. इसे माइक्रोमैक्स 106 का भी नाम दिया गया है. यह एंड्रॉयड किट कैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह हैंडसेट मीडिया टेक 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है.
इस फोन की एक बड़ी खासियत यह है कि यह 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. कंपनी ने मोटोरोला के मोटो E का मुकाबला करने के लिए यह हैंडसेट उतारा है. माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर इसका उल्लेख है. वैसे इसकी कीमत 6,999 रुपये है.
इसमें 1 जीबी रैम है और इसकी स्टोरेज क्षमता 4 जीबी है, जिसमें से 1.67 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस है और 0.89 जीबी एप्पस के लिए है. इसमें 4.7 इंच की टच स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है.
इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी और ऐक्सलरोमीटर सेंसर भी हैं. इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा लगा है जिसमें फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में 2 एमपी का कैमरा है. स्मार्टफोन के रियर कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके अन्य पीचर हैं 3जी, 2जी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और जीपीएस.
इसमें 2000 एमएएच की बैटरी लगी है जो 8 घंटे का टॉक टाइम और 190 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है.