scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4G स्मार्टफोन, जानें कीमत

माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्लस 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह फोन शैंपेन, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स
माइक्रोमैक्स

Advertisement

माइक्रोमैक्स ने 5 अगस्त को कैनवस यूनाइट सीरीज में एक और स्मार्टफोन 'यूनाइट 4 प्लस' लॉन्च किया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये हैं.

यह शैंपेन, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में Indus OS 2.0 के साथ 12 इंडियन रीजनल लैंग्वेज का ऑप्शन भी होगा. इसमें दूसरी भाषाएं और ट्रांसलेशन के फीचर्स जैसे Indus Swipe, a hybrid keyboard, a Text-to-Speech और the App Bazaar's regional language market place भी मौजूद हैं.

इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको मिलेगा. 5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1GHz क्वाडकोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 64GB किया जा सकता है.

यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें दो सिम लगाए जा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग फिक्स्ड कैमरा दिया गया है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5 एमएम आडियो जैक और माइक्रो यूसबी कनेक्टर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. माइक्रोमैक्स ने एक ईमेल स्टेटमेंट में कहा कि इस फोन में आसामी और उर्दू भाषा भी सपोर्ट करेगा.

Advertisement
Advertisement