scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स नया 4जी मोबाइल लॉन्च करेगा, इमेज लीक हुई

मोबाइल फोन बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपना नया 4जी हैंडसेट जल्द पेश करने की तैयारी में है. दिलचस्प बात यह है कि इसकी इमेज लीक हो गई है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स वाइको वैक्स
माइक्रोमैक्स वाइको वैक्स

मोबाइल फोन बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपना नया 4जी हैंडसेट जल्द पेश करने की तैयारी में है. दिलचस्प बात यह है कि इसकी इमेज लीक हो गई है.

Advertisement

बताया जाता है कि इस स्मार्टफोन का नाम वाइको वैक्स रखा गया है और इसकी इमेज ट्विटर पर लीक हो गई है. आपको बता दें कि वाइको वैक्स टीग्रा 4i क्वाड कोर चिपसेट द्वारा चलने वाला पहला हैंडसेट था जिसमें पहले से ही 4जी एलटीई सपोर्ट है. ऐसा समझा जा रहा है कि कंपनी अपने नए फोन का यही नाम रखेगी लेकिन इस नए वाले में फीचर बहुत होंगे.

खबरों की मानें तो ये 4जी फोन ऐंड्रॉयड 4.3 पर आधारित होगा. इसका रैम 1 जीबी का होगा और इसमें 4जीबी स्टोरेज क्षमता होगी. इसमें एक माइक्रो एसडी कार्ड (32जीबी) सपोर्ट भी होगा. इसका स्क्रीन छोटा होगा यानी 4.7 इंच का और यह एचडी होगा जिसका रिजोल्यूशन (1280x720) होगा. इसमें 5 मेगापिक्‍सल कैमरा फ्रंट में और रियर में 8 मेगाक्सिल कैमरा होगा. इसमें एलईडी फ्लैश भी होगा.

Advertisement

ये फोन 4जी, 3जी, जीपीएस, ब्लूटुथ और वाई-फाई से लैस होगा. इसका वज़न 119 ग्राम है और इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है. इसकी कीमत के बारे में अंदाजा है कि यह 14,000 रुपये से 19,000 रुपये के बीच होगी. कंपनी ने इसके बारे में अभी चुप्पी साध रखी है.

Advertisement
Advertisement