मोटोरोला के बजट स्मार्टफोन Moto E को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस ने सबसे सस्ता विंडोज फोन Lumia 530 लॉन्च किया है. 4 इंच डिस्प्ले और 5 मेगापिक्सल कैमरे से लैस यह फोन विंडोज 8.1 पर बेस्ड है, जबकि इसकी कीमत सिर्फ 7,349 रुपये रखी गई है.
लुमिया 530 एक डुअल सिम 3जी स्मार्टफोन है और यह गुरुवार से नोकिया स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. नोकिया इंडिया के मार्केटिंग निदेशक विराल ओझा ने कहा, 'सस्ता स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है. खासकर युवाओं का इस सेग्मेंट पर विशेष ध्यान है, जो उचित कीमत पर अधिक फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं. Lumia 530 लूमिया 520 की विरासत व सफलता पर बेस्ड है.'
Lumia 530 डुअल सिम स्मार्टफोन की खूबियां:
डिस्प्ले: 4 इंच ( 480x854 px)
प्रोसेसर: 1.2 GHz
रैम: 512 MB
ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज फोन 8.1
स्टोरेज: 4GB इंटरनल
कैमरा: 5 मेगापिक्सल रियर
बैटरी: 1430mAh