माइक्रोसॉफ्ट के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lumia 950 व 950XL की फोटो और डिटेल
लीक हो गई हैं. पिछले महीने खबर आई थी कि Lumia 950 और 950XL अक्टूबर में
लॉन्च होंगे. लीक हुई फोटो में यह मॉडल व्हाइट कलर का है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810SoC प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का QHD डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा होगा, जैसा इसकी लीक की हुई फोटो में भी दिख रहा है. OneLeaks के मुताबिक, इस फोन में तीन LED के साथ 20 मेगापिक्सल का PurView रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा.
इस फोन की दूसरी खासियत इसका Type-C पोर्ट हो सकता है, जो फास्ट होने के साथ ही उल्टा भी लगाया जा सकता है. हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी ने अपने फ्लैगशिप Mi 4C में यह पोर्ट दिया है.
खबर यह भी है कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा. इसकी बैट्री 3300 mAh की होगी जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसकी इनबिल्ट मेमोरी 32GB की होगी जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा.
खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर एक इंडिकेटर भी होगा जो ड्यूल सिम से जुड़ी जानकारी देगा.