माइक्रोसॉफ्ट भले ही सॉफ्टवेयर की दुनिया की नंबर-1 कंपनी है. लेकिन स्मार्टफोन के मामले में यह शुरू से ही फेल ही दिखी है. लूमिया स्मार्टफोन्स को इस उम्मीद से पेश किया गया ताकि मोबाइल के बाजार में भी यह नंबर-1 हो जाए, पर ऐसा हुआ नहीं. लूमिया स्मार्टफोन्स की बिक्री में लगातार गिरावट होती रही है.
अब कंपनी लूमिया स्मार्टफोन फ्री दे रही है. अब इसे आप कोई ऑफर कहें या मार्केटिंग स्ट्रैटिजी. अमेरिका में कंपनी माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से Lumia 950XL खरीदने पर एक Lumia 950 फ्री दे रही है, और वो भी अनलॉक्ड.
माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर 950XL 649 डॉलर यानी 43,601 रुपये का है जबकि Lumia 950 की कीमत $549 (36,486 रुपये) है. यानी कस्टमर्स को Lumia 950 XL सिर्फ 100 डॉलर में मिल रहा है.
हालांकि यह शानदार डील फिलहाल भारत के लिए नहीं है. यहां Lumia 950XL की कीमत 47,000 रुपये से ज्यादा है. जबकि Lumia 950 की कीमत 42,000 रुपये है.
इस ऑफर को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने लूमिया स्मार्टफोन के बिजनेस को जल्द ही खत्म करने की तैयारी में है. हाल ही में कई रिपोर्ट से यह लग रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अलगे साल तक सर्फेस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स और यह ऑफर इस तरफ इशारा करते हैं कि अब लूमिया की नैय्या डूब रही है.
आपको बता दें कि Lumia 950 कंपनी का हाई एंड स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है.