scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Lumia 532 डुअल सिम

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया सस्ता स्मार्टफोन लुमिया 532 डुअल सिम पेश कर दिया है. यह 4 इंच स्क्रीन वाला फोन है जो 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. यह विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस है.

Advertisement
X
लुमिया 532 डुअल सिम स्मार्टफोन
लुमिया 532 डुअल सिम स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया सस्ता स्मार्टफोन लुमिया 532 डुअल सिम पेश कर दिया है. यह 4 इंच स्क्रीन वाला फोन है जो 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. यह विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस है. इसमें कोई फ्लैश नहीं है. जबकि इसकी बैटरी 1560 एमएएच की है, जो 12 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement

लुमिया 532 डुअल सिम फोन की खास बातें...

स्क्रीन- 4 इंच (800x480 पिक्सल) एलसीडी डिस्पले
प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर
रैम- 1जीबी
मेमोरी- 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 128 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी
ओएस- विंडोज 8.1 लुमिया डेनिम के साथ
ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
कनेक्टीविटी फीचर्स- 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
बैटरी- 1560 एमएएच
कीमत- 6,499 रुपये


Advertisement
Advertisement