माइक्रोसॉफ्ट ने दो फीचर फोन Nokia 230 और Nokia 230 ड्यूल सिम लॉन्च किया है जिनमें इंटरनेट चलाया जा सकेगा. इस फोन की कीमत $55 (3,700 रुपये) है. भारत में इस फोन की बिक्री अगले महीने से शुरू होगी.
इन दोनों स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया फ्रंट और रियर एलईडी फ्लैश है साथ ही इसका बैक कवर एल्यूमिनियम का है जो इसे प्रीमियम लुक देता है. इस रेंज में फ्रंट फ्लैश वाले फीचर फोन बाजार में नहीं मिलेंगे.
बाजार में इस रेंज के कई फीचर फोन हैं पर जिनमें इंटरनेट यूज नहीं किया जा सकता, इन फीचर फोन में इंटरनेट यूज किया जा सकेगा. साथ ही इस फोन में फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा भी दिया गया है.
2.8 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में वीडियो प्लेयर, MP3 प्लेयर और FM रेडियो चलाया जा सकता है. इन फोन में 32GB तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि सिंगल सिम वैरिएंट 27 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देगा जबिक ड्यूल सिम में 22 दिन की स्टैंडबाइ बैकअप मिलेगा. इन फोन के फ्लैश को टॉर्च की तरह भी यूज किया जा सकेगा. इसमें इन्बिल्ट ओपेरा मिनी ब्राउजर भी दिया गया है जिससे फास्ट ब्राउजिंग की जा सकेगी.
स्पेसिफिकेशन