scorecardresearch
 

12 घंटे का टॉक टाइम वाला लुमिया 435 भारत में लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लुमिया सीरीज का स्मार्टफोन 435 पेश कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी है. यह नोकिया के अधिकृत स्टोर से मिलेगा.यह डुअल सिम फोन है और इसका स्क्रीन 5 इंच का है. यह 1.2 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रैगन 200 से लैस है.

Advertisement
X
NOKIA LUMIA 435
NOKIA LUMIA 435

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लुमिया सीरीज का स्मार्टफोन 435 पेश कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी है. यह नोकिया के अधिकृत स्टोर से मिलेगा. यह डुअल सिम फोन है और इसका स्क्रीन 5 इंच का है. यह 1.2 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रैगन 200 से लैस है. यह एक विंडोज फोन है और विंडोज 8.1 पर आधारित है .

Advertisement

लुमिया 435 की खास बातें-

* स्क्रीन-4 इंच (800x480 पिक्सल) एलसीडी डिस्पले
* प्रोसेसर-1.2 जीएचजेड डुअल कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर
* रैम-1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, 128 जीबी एक्सपैंडेब्ल मेमरी
* ओएस-विंडोज 8.1 लुमिया डेनिम के साथ
* कैमरा-2एमपी फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा
* ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी-1560 एमएएच, 11.7 घंटे टॉक टाइम

Advertisement
Advertisement