scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया लुमिया 535, कीमत 10 हजार से भी कम

माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया ब्रांड के तले अपना पहला स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च कर दिया. यह है लुमिया 535 डुअल सिम और कंपनी ने इसकी कीमत 9,199 रुपये रखी है.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 535
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 535

माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया ब्रांड के तले अपना पहला स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च कर दिया. यह है लुमिया 535 डुअल सिम और कंपनी ने इसकी कीमत 9,199 रुपये रखी है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. यह 5 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिसका डिस्पले क्यूएचडी है. यह 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर से लैस है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.1 है. इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट भी 5 मेगापिक्सल का. फ्रंट कैमरे में सेल्फी लेने के लिए वाइड ऐंगल लेंस भी है.

कंपनी ने इस फोन के साथ कुछ उपहार भी दिए हैं. इसके साथ 500 एमबी 2जी या 3जी डेटा दो महीनों तक निःशुल्क मिलेगा. इसके अलावा जबोंग में 6,000 रुपये के शॉपिंग कूपन मिलेंगे और 600 रुपये की पेटीएम रीचार्ज भी मिलेगा. 720 रुपये का बॉक्सटीवी सबस्क्रिप्शन भी इसके साथ दो महीने तक मुफ्त मिलेगा और 1500 रुपये की ईबुक फ्लिपकार्ट में फ्री मिलेंगी. यानी आपने जितने में स्मार्टफोन खरीदेंगे लगभग उतने के ही उपहार आपको मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement