माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया ब्रांड के तले अपना पहला स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च कर दिया. यह है लुमिया 535 डुअल सिम और कंपनी ने इसकी कीमत 9,199 रुपये रखी है.
इस स्मार्टफोन के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. यह 5 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिसका डिस्पले क्यूएचडी है. यह 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर से लैस है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.1 है. इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट भी 5 मेगापिक्सल का. फ्रंट कैमरे में सेल्फी लेने के लिए वाइड ऐंगल लेंस भी है.
कंपनी ने इस फोन के साथ कुछ उपहार भी दिए हैं. इसके साथ 500 एमबी 2जी या 3जी डेटा दो महीनों तक निःशुल्क मिलेगा. इसके अलावा जबोंग में 6,000 रुपये के शॉपिंग कूपन मिलेंगे और 600 रुपये की पेटीएम रीचार्ज भी मिलेगा. 720 रुपये का बॉक्सटीवी सबस्क्रिप्शन भी इसके साथ दो महीने तक मुफ्त मिलेगा और 1500 रुपये की ईबुक फ्लिपकार्ट में फ्री मिलेंगी. यानी आपने जितने में स्मार्टफोन खरीदेंगे लगभग उतने के ही उपहार आपको मिलेंगे.