scorecardresearch
 

Microsoft ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Lumia 540

विंडोज स्मार्टफोन की दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट ने एक और मिड रेंज 3G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Lumia 530 के सक्सेसर के तौर पर कंपनी ने Lumia 540 को बाजार में उतारा है. मई महीने से यह फोन भारत, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशि‍या महादेश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 540 विंडोज स्मार्टफोन
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 540 विंडोज स्मार्टफोन

विंडोज स्मार्टफोन की दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट ने एक और मिड रेंज 3G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Lumia 530 के सक्सेसर के तौर पर कंपनी ने Lumia 540 को बाजार में उतारा है. मई महीने से यह फोन भारत, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशि‍या महादेश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement

लूमिया 540 की कीमत $150 यानी करीब 9,000 रुपये रखी गई है. विडोंज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड इस फोन में 5" का HD (720x1280 पिक्सल्स) का डिस्पले लगा है. विंडोज 10 लॉन्च होने पर इस फोन पर अपडेट किया जा सकेगा.

फोन में डुअल सिम के साथ ही डुअल प्रोफाइल की भी सुविधा है. यानी यूजर हर सिम के साथ अलग प्रोफाइल बना सकेगा, साथ ही कॉल को फॉरवार्ड भी किया जा सकेगा. Lumia 540 में 8 GB इंटरनल मेमोरी होगी, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा.

माइक्रोसॉफ्ट Lumia 540 का ब्योरा-
चिपसेट- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200
सीपीयू- 1.2 GHz Cortex-A7
रैम- 1GB
कैमरा-
8 MP (3264x2448 पिक्सल) रीयर, ऑटोफोकस, 5 MP का फ्रंट कैमरा
बैट्री- 2200 mAh

Advertisement
Advertisement