टेक्नॉलोजी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में Nokia 216 फोन लॉन्च किया है. यह डुअल सिम फोन है और इसकी बॉडी पॉलीकार्बेनेटेड शेल से कवर्ड है. इसकी कीमत 2,495 रुपये है और इसकी बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू होगी.
यहां दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपना मोबाइल फोन बिजनेस को फॉक्सकॉन की सहयोगी कंपनी FIH मोबाइल से बेचने का ऐलान किया था. लेकिन फिर भी माइक्रोसॉफ्ट नोकिया फोन लॉन्च कर रही है.
इस फीचर फोन की खासियत यह है कि इसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है. यानी आप इससे सेल्फी ले सकते हैं . 2.4 इंच वीजीए स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश दिया गया है.
इसमें कंपनी इस फोन के साथ एक साल तक हर महीने Gameloft का एक फ्री गेम देगी. इसके लिए यूजर्स को ओपेरा गेम स्टोर का यूज करना होगा.
इसमें Nokia Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. इसकी बैट्री 1,020mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे की टॉकटाइम और 19 दिन का स्टैंबाइ बैकअप देगी.
Nokia 216 फोन ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा.