माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय बाजार में ड्यूल सिम फीचर फोन नोकिया 105 लॉन्च किया है. इस नए फीचर फोन की कीमत 1,419 रुपये रखी गई है. गौरतलब है कि Nokia 105 मॉडल 2013 में लॉन्च किया गया था. अब माइक्रोसॉफ्ट ने उसी मॉडल में कुछ नए फीचर्स और नए डिजाइन के साथ फिर से पेश किया है.
नोकिया के मुताबिक भारत में पुराने Nokia 109 की में 80 मिलियन बिक्री हुई है . नए फोन में पहले से 20 प्रतिशत ज्यादा ऑडियो के साथ ही लॉन्ग लाईफ बैट्री होगी. नोकिया का दावा है कि इसकी बैट्री 15 घंटे तक की टॉक टाइम देगी साथ ही स्टैंडबाइ पर इसकी बैट्री 25 दिनों तक चलेगी. Nokia 105 फीचर फोन में में 1.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा और 800 mAh की बैट्री होगी. इस फोन में 2,000 कॉन्टैक्स सेव किए जा सकते हैं.
फीचर्स