माइक्रोसॉफ्ट के वेबसाइट पर कंपनी के सबसे कम दाम वाले स्मार्टफोन की कीमत फरारी की 6.5 करोड़ वाली कार LaFerrari से भी ज्यादा देखने को मिली. कंपनी के बजट स्मार्टफोन Lumia 520 की कीमत इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफर के तहत 8 मिलियन डॉलर देखी गई.
दिलचस्प बाद यह है कि यह स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट का सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी असल कीमत 140 डॉलर (9067 रुपये) है. इस 512MB रैम वाले स्मार्टफोन को अप्रैल 2013 में पेश किया गया था जिसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा और 1,430 mAh की बैट्री है.
हालांकि स्मार्टफोन Buy लिंक पर क्लिक करते ही वॉलमार्ट की वेबसाइट खुली जहां इस फोन की असल कीमत है. इससे जाहिर है कि कंपनी ने गलती से वेेबसाइट पर $8 मिलियन की कीमत लिख दिया था जिसे फिलहाल वेबसाइट से हटा लिया गया है.