नए साल के पहले दिन माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 1330/1335 की पहली झलक सामने आ गई है. इन तस्वीरों में फोन का डिजाइन और साइज तो पता लग ही रहा है. बताया जा रहा है कि फोन में 5.7 इंच का एचडी ओएलईडी डिस्प्ले है, जो जाहिर है कि लूमिया 535 से काफी बड़ा है. जानिए इस फोन के फीचर्स:
1. 5.7 इंच एचडी OLED डिस्प्ले
2.14.1 मेगापिक्सल कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
3. स्नैपड्रैगन 400 MSM8926 चिपसेट और उसके साथ क्वॉड कोर कोरटेक्स A7 CPU
4. 1 जीबी रैम और कैट 4LTE कनेक्टिविटी
5. 32 जीबी इंटरनल मेमरी
6. 4जी एलटीई कनेर्चिविची
7. गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
8. विंडोज फोन 8.1