scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट LUMIA 535 के फीचर्स लीक

माइक्रोसॉफ्ट Lumia 5xx सीरीज विंडोज फोन में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. कंपनी इसी सीरीज में अब एक नया हैंडसेट Lumia 535 लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही इंटरनेट पर Lumia 535 की तस्वीर और उसके फीचर्स लीक हो गए हैं.

Advertisement
X

माइक्रोसॉफ्ट Lumia 5xx सीरीज विंडोज फोन में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. कंपनी इसी सीरीज में अब एक नया हैंडसेट Lumia 535 लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही इंटरनेट पर Lumia 535 की तस्वीर और उसके फीचर्स लीक हो गए हैं. यह एक 3G फोन है जो डुअल सिम को सपोर्ट करता है. इस फोन को 11 नवंबर को ऑफिशि‍यली लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

बताया जाता है कि लीक हुई तस्वीर हैंडसेट के डमी मॉडल की है. Lumia 535 को लेकर लोगों में खास दिलचस्पी है. फोन के लुक को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे. यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करेगा, लेकिन फोन को 4G की जगह 3G नेटवर्क तक सीमित रखा गया है. 5 इंच डिस्प्ले साइज वाले इस फोन में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया के अधिग्रहण के बाद यह पहला मॉडल होगा. इसलिए भी इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. 

फोन के लीक होने के लेकर माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन 11 नवंबर को इसे आधि‍कारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है.

आगे पढ़ें, माइक्रोसॉफ्ट Lumia 535 का पूरा ब्योरा...{mospagebreak}माइक्रोसॉफ्ट Lumia 535 का पूरा ब्योरा:

Advertisement

डिस्प्ले- 5 इंच qHD
प्रोसेसर- 1.2GHz quad-core
रैम- 1GB
मेमोरी- 8GB इंटरनल
कैमरा- 5 MP रीयर, VGA फ्रंट
बैटरी- 1,900 mAh
रंग- ग्रीन, ग्रे, ब्लू, ऑरेन्ज, व्हाइट, ब्लैक

Advertisement
Advertisement